मुजफ्फरनगर में ब्राह्मण युवक की हत्या का मामला गहराया, शव बरामद न होने से परिजनों में रोष

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला बचन सिंह कॉलोनी में ब्राह्मण युवक की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। युवक की हत्या के बाद से ही शव बरामद न होने से परिजनों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। परिजन लगातार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
घटना को लेकर आज भाजपा नेता पंडित नितिन शर्मा और मृतक युवक के भाई अंकित मोहन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच कराते हुए जल्द से जल्द शव की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
भाजपा नेता पंडित नितिन शर्मा ने कहा कि यदि समय रहते पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। वहीं, मृतक के भाई अंकित मोहन शर्मा ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक शव नहीं मिल जाता और दोषियों को सख्त सजा नहीं दी जाती, परिवार चैन से नहीं बैठेगा।
इस घटना के चलते इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। मोहल्ले के लोग भी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।