23 माह बाद आजम खां की सीतापुर जेल से रिहाई, पिता को लेने पहुंचे अदीब और अब्दुल्ला आजम

Rampur News: पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता आजम खां 23 माह बाद सीतापुर जिला कारागार से रिहा हो गए। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। मंगलवार दोपहर 12:20 बजे आजम खां जेल से बाहर आए। हमेशा की तरह उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा, काला चश्मा और सदरी पहन रखा था। जेल गेट से निकलते ही वह सीधे निजी गाड़ी में रामपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
रामपुर में सुरक्षा और प्रशासन की सतर्कता
“पिता को लेने पहुंचे अदीब और अब्दुल्ला आजम, घर के बाहर सन्नाटा”
आजम खां को लेने उनके दोनों पुत्र अदीब और अब्दुल्ला आजम समेत अन्य लोग मौजूद थे। घर के बाहर सन्नाटा छाया रहा और केवल पत्नी डॉ. तजीन फात्मा ही मौजूद थीं। उनके समर्थक भी गाड़ियों के चालान काटे जाने से नाराज थे।
रिहाई के समय गाड़ियों का विवरण
सीतापुर जेल से करीब 23 माह बाद मंगलवार दोपहर को दो गाड़ियाँ बाहर आईं। पहली गाड़ी में आजम खां चार लोगों के साथ बैठे थे, जिसमें उनके पुत्र और प्रतिनिधि शामिल थे। दूसरी गाड़ी में उनका कारागार में रखा सामान, किताबें, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं थीं।
समर्थकों की प्रतिक्रिया और मीडिया कवरेज
सपा समर्थक जेल से रिहाई के समय बाहर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने 15 वाहनों का चालान काट दिया। इस कार्रवाई से समर्थकों में आक्रोश फैला। मीडिया कवरेज के दौरान आजम खां ने कोई बयान नहीं दिया, लेकिन रामपुर में उनके पहुंचने की तैयारियों को लेकर सुरक्षा कड़ी थी।