बिजनौर में स्कूल के पीछे महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या की आशंका से दहला इलाका

Bijnor News: बिजनौर जिले में सोमवार की देर शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया। कोतवाली शहर क्षेत्र के बक्शीवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। जैसे ही लोगों ने शव देखा, इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने संभाला मोर्चा
मृतका की पहचान और शक के हालात
पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। वह नीले रंग का लोअर और लाल रंग की हाफ बाजू की टी-शर्ट पहने हुई थी। शव काफी पुराना लग रहा था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी। हालत यह थी कि शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, जिससे यह आशंका और गहरी हो गई कि महिला की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।
एएसपी का बयान और कानूनी कार्रवाई
एएसपी गौतम राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल महिला की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और कानूनी कार्रवाई के तहत हर पहलू की जांच की जा रही है।
इलाके में फैली दहशत
इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि स्कूल जैसे सुरक्षित स्थान के पीछे शव का मिलना चौंकाने वाला है। पुलिस अब आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और गुमशुदगी की रिपोर्टों की पड़ताल कर रही है, ताकि मृतका की पहचान जल्द से जल्द हो सके और अपराधियों तक पहुंचा जा सके।