अमरोहा में नवरात्रि उत्सव: दूसरे दिन उमड़ी भक्तों की भीड़, मां-ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना में बढ़ी श्रद्धा

Amroha News: अमरोहा जिले के हसनपुर में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की और उनके आशीर्वाद के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल तैनात
मां ब्रह्मचारिणी: ज्ञान और तपस्या की देवी
मां ब्रह्मचारिणी को ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए हजारों वर्षों तक कठोर तपस्या की। अन्न-जल का त्याग कर तप करने के कारण उन्हें ब्रह्मचारिणी नाम मिला।
स्वरूप और महत्व
मां ब्रह्मचारिणी का स्वरूप सरल और सौम्य है। वे सफेद वस्त्र धारण करती हैं। उनके एक हाथ में अष्टदल की माला और दूसरे हाथ में कमंडल है। मान्यता है कि उनकी पूजा से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्तों की भागीदारी
हसनपुर तहसील के सैदनगली, ढबारसी, उझारी, रहरा और आदमपुर सहित कई ग्रामीण इलाकों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। ग्रामीणों ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और अपने परिवार और समाज में सुख-शांति की कामना की।