960 नशीले कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार, सहारनपुर पुलिस ने भेजा जेल

सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 960 नशीले अवैध कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत मादक पदार्थो, नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंन्धित दवाओं की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान के तहत आज उनके व उपनिरीक्षक मनेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान नशीली दवाई की तस्करी करने वाले एक शातिर नशा तस्कर बिट्टू पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम गढ़ी श्याम थाना काँधला जिला शामली को कोर्ट रोड पुल रेलवे खण्डहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से 960 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद कर लिये।
पूछताछ में आरोपी बिट्टू ने बताया कि वह कैप्सूल यमुनानगर से लेकर आया है और इन कैप्सूल को अपने गाँव के क्षेत्र के आस-पास में जगह-जगह बेचकर कर अच्छा पैसा कमा लेता है। आज भी वह इस माल को अपने गाँव व कस्बा काँधला क्षेत्र में बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।