गाजियाबाद में युवक पर जानलेवा हमला, 10 हजार लूटे,ठेकेदार से पैसे लेने गया था,न्याय की लगाई गुहार

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ग्राम कनावनी पार्ट-सी निवासी रिंकू पर दोपहर में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें हमलावरों ने उसे बुरी तरह पीटने के साथ-साथ 10 हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़ित की मां ओमवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू का इलाज जिला एमएमजी अस्पताल में चल रहा है।
पीड़िता ओमवती के अनुसार, 24 सितंबर 2025 की दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच उनका बेटा रिंकू ठेकेदार से मजदूरी के पैसे लेने गया था। इसी दौरान मोहल्ले के ही कुछ युवकों—अनिकेत, दिलीप और उनके साथ मौजूद अज्ञात युवकों—ने हिंडन नदी के पास पुस्ता पार डूब क्षेत्र में रिंकू पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने रिंकू को बेरहमी से पीटा, जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गया। उसके सिर और कान से लगातार खून बहता रहा।
आरोप है कि हमलावरों ने रिंकू को 2 से 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा, मारपीट की, गाली-गलौज की और उसके पास रखे 10 हजार रुपये छीन लिए। किसी तरह रिंकू वहां से भागा और घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार वाले उसे लेकर थाना इंदिरापुरम पहुंचे।
गरीब परिवार, न्याय की गुहार
ओमवती ने बताया कि उनका परिवार अत्यंत गरीब है और पति का देहांत हो चुका है। मुश्किल से गुजारा चलता है, ऐसे में बेटे पर हमला होने से परिवार सदमे में है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की मांग की है। थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।