नोएडा । चोरों ने पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीन थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए चार लैपटॉप, नकदी समेत अन्य कीमती चुरा लिया है। इस मामले में पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इंजीनियर आयुष कटियार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रसूलपुर नवादा सेक्टर- 62 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह किसी काम से सेक्टर-16 गए थे। जब वह लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे हुए दो लैपटॉप, लैपटॉप का चार्जर, बैग, आईडी कार्ड, कंपनी का डेटा, पर्स, हजारों की नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था । इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने वहां से उसका बैग चोरी कर लिया है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि संभव जैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गाजियाबाद के वैशाली के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह गौर सिटी- दो स्थित अन्ना डोसा कैंफे में खाना खाने गए थे। वह टेबल पर अपना बैग रखकर कुछ सामान लेने गए। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनका बैग चोरी कर लिया। पीड़ित के अनुसार उनके बैग में उनका लैपटॉप, 3 हजार रुपये नकद, लैपटॉप का चार्जर, आईफोन का चार्जर और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था।
इसके अलावा थाना फेस तीन के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुभाष कुमार नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मामूरा गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और 7 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।