लोनी में नवरात्र पर मांस की दुकानें बंद कराए प्रशासन – विधायक नंदकिशोर गुर्जर

गाजियाबाद। लोनी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए क्षेत्र में सभी मांस की दुकानों और मांसाहारी होटलों को तत्काल बंद कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) लोनी को एक औपचारिक पत्र भेजा है।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान क्षेत्र में दुर्गा पूजा, रामलीला और जागरण जैसे पवित्र धार्मिक आयोजन होते हैं। ऐसे में मांसाहारी होटल और मांस की दुकानें धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाती हैं और यह उचित नहीं है।
गुर्जर ने प्रशासन से न केवल इन दुकानों को बंद कराने, बल्कि धार्मिक स्थलों की विशेष साफ-सफाई कराने की भी मांग की है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि वह स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन विधायक की इस मांग को लेकर कितनी सख्ती दिखाता है और क्या कार्रवाई करता है।