नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी के हिंडन नदी के किनारे रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला का शव उसके घर में मिला है। शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। महिला अपने पति और चार बच्चों के साथ रहती थी। घटना के बाद से महिला का पति और उसके बच्चे लापता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। जबकि आसपास के लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। क्योंकि घटना के बाद से पति का फरार होना हत्या करने का संदेह बता रहा है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हिंडन नदी के किनारे चोटपुर कॉलोनी के पास बने एक मकान से बदबू आ रही है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि कमरे के अंदर एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा है। पड़ोसियों से पूछताछ पर पुलिस को पता चला है कि महिला अपने पति और चार बच्चों के साथ इस मकान में रहती थी। घटना के समय से ही उसके पति और बच्चों का कोई पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
वहीं महिला का शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग भारी संख्या में मौके पर इकट्ठे हो गए। लोगों का कहना है कि महिला के पति ने उसकी हत्या कर दी है, तथा बच्चों सहित कहीं पर फरार हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस महिला के पति और उसके बच्चों के बारे में पता लग रही है।