नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से चोरों ने 4 लोगों की मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गए हैं। पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करते हुए वाहन चोरों की तलाश कर रही है।
थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि शिवम यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी सेक्टर 70 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक अन्य मामले में सूरज पुत्र जयशंकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम गढ़ी चौखंडी मेंंौऔऔऔऔ रहता है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि दोनों पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रामपाल वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कस्बा सूरजपुर के गोविंद गली में रहता है। पीड़ित के अनुसार रात के समय अज्ञात बदमाशों ने उसके घर के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि अमन कुमार नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-122 में रहता है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।