गाज़ियाबाद पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, स्कूटी व अवैध असलहा बरामद

गाज़ियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान लोहिया नगर चौकी कट पर एक बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी मेरठ के तेराह क्षेत्र से स्कूटी पर सवार होकर आ रहा था। पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोकना चाहा, लेकिन उसने स्कूटी मोड़ने की कोशिश में फिसल कर गिर गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेन्द्र के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का निवासी है। उसके खिलाफ अलीगढ़ जिले के विभिन्न थानों में 8 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्कूटी,एक चोरी का टैबलेट,एक मोबाइल फोन,एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी लूट, चोरी और छिनैती जैसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। फिलहाल उसे उपचार के बाद हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।