दिल्ली में उच्चतम न्यायालय मेट्रो स्टेशन पर हादसा, युवती ने लगाई छलांग, हालत गंभीर

नयी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी में उच्चतम न्यायालय मेट्रो स्टेशन पर एक युवती के प्लेटफॉर्म से कूदने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस उपायुक्त मेट्रो ने बताया कि पुलिस को इस घटना की सूचना सुबह करीब 11:42 बजे एक पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि "सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पीसीआर वी11 अल्फा एसआई प्रेमचंद डी-1617 बोल रहा है कि एक लेडी ऊपर से गिर गई है, जो घायल है, जिसे लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।"
इस कॉल को तुरंत एसआई धर्मवीर सिंह को सौंपा गया। एसआई धर्मवीर सिंह अपने स्टाफ के साथ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि वे आधार कार्ड केंद्र पर लाइन में खड़े थे, तभी उन्होंने किसी के कूदने की आवाज़ सुनी। उन्होंने देखा कि एक लड़की सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कूद गई थी, इस दौरान वह एक एंगल में फंस गई थी।
सूचना पर पहुंची पीसीआर ने घायल युवती को लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया। घायल युवती की पहचान हर्षिता ( 24-25) के रूप में हुई। जो बयान देने की स्थिति में नहीं थी, जिससे ज्ञात हो सके कि आखिर उसने यह निर्णय क्यों लिया।
पुलिस फिलहाल घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !