प्लॉट पर बाउंड्री तोड़कर कर लिया कब्ज़ा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो पर मुकदमा
.jpg)
झाँसी। उत्तर प्रदेश के झाँसी स्थित थाना सीपरी बाजार पुलिस ने एक प्लॉट पर बाउंड्री वॉल तोड़कर ईंट-बालू कब्जे में लेने के आरोप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने हालांकि इस मामले में अपनी अनभिज्ञता जताते हुए आश्चर्य व्यक्त किया है।
न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद तोड़ दी बाउंड्री वॉल
ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज के नीचे पॉलिटेक्निक के सामने रहने वाली महिला मीरा सराबत ने सीपरी बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जब वह अपने पति का इलाज कराने बाहर गई थीं, तभी पुरानी नझाई निवासी प्रदीप सरावगी और ग्वालियर रोड पुलिस चौकी के सामने रहने वाले मुकेश यादव ने उनके निर्माणधीन प्लॉट की बाउंड्री वॉल तोड़ दी।
मीरा सराबत ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में 15 अगस्त को पुलिस से शिकायत की थी और न्यायालय से स्थगन आदेश (Stay Order) भी ले रखा था। इसके बावजूद दोनों आरोपियों ने उनके प्लॉट की बाउंड्री वॉल तोड़कर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने आरोपों को नकारा
इस संबंध में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने कहा कि उन्हें पुलिस द्वारा शिकायती पत्र की जानकारी दी गई थी और आज दोपहर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। उन्होंने दावा किया कि बिना किसी जानकारी के उनसे पूर्व ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह घटना स्थल पर गए ही नहीं हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !