बांदा में मुठभेड़ के बाद 24 घंटे में तीन लूट के आरोपी गिरफ्तार, एक घायल

बांदा। उत्तर प्रदेश में जनपद बांदा के थाना मटौंध पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन अंतरजनपदीय बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि महोबा के मकरबई निवासी चंद्रभान, घण्डुवा निवासी शिवपूजन और बृजेश उर्फ ह्रदेश को गिरफ्तार किया है। गोली से घायल चंद्रभान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे, कारतूस और नकदी बरामद हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम चमरहा निवासी प्रमोद से तीन अज्ञात बदमाशों ने 21 सितम्बर की रात को लूटपाट की थी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में टीमें लगी थी। 22 सितम्बर की रात मटौंध पुलिस व एसओजी टीम खड्डी तिराहा पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चमरहा की ओर से मोटर साइकिल पर तीन युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया।