रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव, आज़म खां से मुलाकात तय, बसपा में जाने की अटकलों पर बोले– “हम बिकाऊ नहीं”

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव 8 अक्तूबर को रामपुर का दौरा करेंगे, जहां वे हाल ही में जेल से रिहा हुए सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खां से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात ऐसे समय तय की गई है जब राजनीतिक हलकों में आज़म खां के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में जाने की अटकलें ज़ोर पकड़ रही हैं।
मंगलवार को आज़म खां करीब 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए। रिहाई के अगले ही दिन उन्होंने रामपुर में पत्रकारों से बातचीत में साफ कर दिया कि वह बसपा में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारे पास चरित्र नाम की चीज़ है। इसका मतलब यह नहीं कि हमारे पास कोई ओहदा हो। लोग हमें इज़्ज़त दें, यही काफी है।”
उन्होंने सपा से नाराजगी के सवालों पर भी संयमित प्रतिक्रिया दी। जब पूछा गया कि जेल में रहते हुए कई बड़े नेता उनसे मिलने क्यों नहीं आए, तो आज़म ने कहा, “मेरे मन में किसी के लिए नाराज़गी नहीं है। मैं चाहता हूं सब खुश और आबाद रहें।”
आज़म खां ने अखिलेश यादव की भी सराहना की और कहा, “अखिलेश ने मेरे बारे में बात कर हौसला बढ़ाया, मैं उनका शुक्रगुज़ार हूं। वह मेरे उतने ही करीब हैं, जितने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) थे।”
आज़म ने मुरादाबाद के पूर्व सांसद एचटी हसन से जुड़े सवाल पर कहा कि जब वह अपने करीबी को टिकट नहीं दिला सके, तो दूसरों के टिकट कटवाने की बातें निराधार हैं।
सपा सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। इस दौरे को आज़म खां के सपा में बने रहने के संकेत और राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।