मुजफ्फरनगर में 'कलयुगी चाचा' ने 14 वर्षीय भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
मुजफ्फरनगर/छपार। रिश्तों को तार-तार करने वाला एक जघन्य अपराध छपार थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहाँ एक शराबी चाचा ने अपनी ही 14 वर्षीय नाबालिग भतीजी को हवस का शिकार बना डाला। किशोरी के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जो आरोपी द्वारा किए गए विरोध के बाद हुई मारपीट की पुष्टि करते हैं। पड़ोसन की मदद से किशोरी ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही शुरू कर दी है।
लाचार किशोरी बनी हैवानियत का शिकार
सोमवार की रात, जब किशोरी घर में सो रही थी, तभी आरोपी चाचा ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया, तो निर्मम चाचा ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान आ गए।
पड़ोसन बनी सहारा, थाने में दी गई तहरीर
रात भर डरी-सहमी रही किशोरी ने सुबह होने पर पड़ोस में रहने वाली एक महिला को अपनी आपबीती सुनाई। किशोरी की आपबीती सुनकर पड़ोसन सन्न रह गई और उसने तुरंत बच्ची का सहारा बनने का फैसला किया। महिला पीड़िता को लेकर सीधे छपार थाने पहुँची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल किशोरी की तहरीर (शिकायत) दर्ज की और आरोपी चाचा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
