मुज़फ्फरनगर डीएम ऑफिस पर किसान संगठन की ताजपोशी, गन्ना मूल्य और भ्रष्टाचार पर सौंपा ज्ञापन

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के विस्तार के तहत नए सदस्यों और पदाधिकारियों को शामिल करते हुए उन्हें संगठन की जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अंकित जावला ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने, बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान, और तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की गई है।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का तुरंत आश्वासन दिया है। इसके साथ ही अंकित जावला ने पंजाब में आई बाढ़ आपदा को कुदरत की मार बताते हुए कहा कि संगठन की ओर से पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री इकट्ठा की जा रही है। बहुत जल्द पंजाब के राहत शिविरों में सामग्री भेजी जाएगी।
संगठन ने पंचायत के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर किसानों के हक की आवाज़ बुलंद करें और जरूरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आएं।