मुजफ्फरनगर: मीरापुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम
.webp)
मुजफ्फरनगर। मीरापुर कस्बे के एमडी पब्लिक स्कूल के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त शुभम (28 वर्ष), पुत्र यशपाल, निवासी ग्राम बलीपुरा मुझेड़ा के रूप में की। शुभम एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था और नशे का आदि बताया जा रहा है।
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। घटना से परिवार और गांव में मातम का माहौल है। शुभम का अंतिम संस्कार दोपहर बाद बलीपुरा गांव के शमशान घाट पर गमगीन वातावरण में किया गया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !