मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय ईट व टाइल निर्माता महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी व जनपद मुजफ्फरनगर ईंट व टाइल्स निर्माण महासंघ के समस्त ईंट भट्टा स्वामी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में चेयरमैन विजय गोयल अध्यक्ष ओमवीर सिंह भाटी ने बाहर से आए हुए पदाधिकारियों का फूलों का बुके देकर स्वागत किया, साथ ही शाल उड़ाकर सम्मानित किया। आज इस कार्यक्रम के अंदर सैकड़ो ईंट भट्टा स्वामी मौजूद रहे और सभी ने एक सुर में प्रशासन से गुहार लगाई कि एनजीटी के आदेश अनुसार हम लोग ईंट भट्टा चलाने के लिए सभी
कार्य कर रहे हैं, हम लोगों द्वारा एनजीटी के आदेर्शों का पूरा पालन किया जा रहा है, वही जिगजेग तरीके से ही हम लोग ईटों को भट्टो में पका रहे हैं, साथ ही हम सरकार व प्रशासन से आग्रह करते हैं कि हमें ईंट भट्टे को चलाने के लिए कोयले की जरूरत पड़ती है और हम मांग करते हैं कि सरकार हमें कोयला भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराए।
मुजफ्फरनगर में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सोमवार को रहेंगे बंद
उन्होंने कहा कि मजदूरो को बंधक बनाने के भी लगातार हम लोगों पर आरोप लगते रहते हैं, जो कि सरासर गलत है, हम लोग पेशगी देकर मजदूरों को काम करने के लिए बुलाते हैं, लेकिन बाद में वही लोग जबरदस्ती दबाव बनाने के लिए हम लोगों पर मुकदमा दर्ज करा देते हैं जिससे हम ईंट भट्टा स्वामियों की छवि भी खराब होती है, इस तरह के कार्य को अंजाम देने के लिए एक गैंग सक्रिय है, जो लगातार ईंट भट्टा स्वामियों का शोषण करता रहता है।
मुज़फ्फरनगर में अंसारी रोड पर हुई युवक की धुनाई, महिला से छेड़छाड़ का है मामला, वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से चाहते हैं कि जब भी कोई इस तरह की मजदूर बंधक बनाने वाली कोई घटना संज्ञान में आए, तो पहले उसकी जांच पड़ताल जरूर कर ले तभी मुकदमा लिखे, हम लोग कभी भी यह नहीं चाहेंगे कि मजदूरों को बंधक बनाएं, हम लोग तो जब भी मजदूरों के यहां कोई भी समस्या उत्पन्न होती है, तो हम कंधे से कंधे मिलाकर खड़े होते हैं और जब भी उन्हें पैसों की और भी एडवांस जरूरत होती है, तब भी मजदूरों की जरूरत पूरी करते हैं।
मुज़फ्फरनगर में तितावी में युवती से युवती से की छेड़छाड़,आरोपी को महिलाओं ने जमकर पीटा
ईंट भट्टा व्यापारियों ने बताया कि लाल ईंट बहुत मजबूत होती है, लेकिन जब से आरसीसी की ईंट सरकारी कार्यों व प्राइवेट कार्यों में लगनी शुरू हुई है, तब से लाल ईंट की डिमांड कम हो गई है, जबकि आरसीसी की ईंट काफी कमजोर लाल ईंट के मुकाबले होती है, हम लोग चाहते हैं कि सरकार और प्रशासन लाल ईंट को लेकर अपना ध्यान ईंट भट्टे की ओर आकर्षित जरूर करें, जिससे लाल ईंट का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो और व्यापारियों के साथ-साथ सरकार को भी टैक्स ज्यादा जाए।
संभल जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, मृतकों के परिवारों से करेंगे मुलाकात
ईंट भट्टा व्यापारियों ने कहा कि लगातार हम लोगों पर प्रदूषण को लेकर भी काफी आरोप लगते रहते हैं, हम चाहते हैं कि प्रशासन इस ओर भी ध्यान दें और हमें समय पर कोयला भी जरूर उपलब्ध कराए, हम लोग ईंट भट्टे में कभी भी वेस्ट कूड़ा या पॉलीथिन नहीं जलाते हैं, हम लोग एनजीटी के आदेश अनुसार ही जिगजैग तरीके से ही ईंट भट्टा का संचालन कर रहे हैं और कभी भी प्रदूषण नहीं फैलाते हैं, हमारी अन्य कई मांगे सरकार और प्रशासन से हैं, जिस पर हम सरकार से आग्रह करते हैं कि हमारी मांगों को ध्यान से सुनकर उनका निस्तारण जरूर करें।
अखिल भारतीय ईट टाइल्स निर्माता महासंघ के बैठक में बाबू केपी सिंह, कंवरपाल, राकेश डागर, शमशाद अली, प्रवीण देशवाल उर्फ गुड्डू, परमजीत लाटियान, राहुल मलिक, खालिद, मनोज, विपुल जितेंद्र कुच्छल, इकबाल राणा, अमित प्रधान, अमरेंद्र देशवाल, सचिन, सौरभ, अक्षु पोसवाल, अमित, वीरेंद्र प्रधान डूंगर, प्रदीप जैन, राजीव राठी, पप्पू जोला आदि लोग सहित सैकड़ो भट्टा व्यापारी मौजूद रहे।