Thursday, January 23, 2025

सीएम का सुरजेवाला पर पलटवार, राक्षस परिवार में जन्मा ही बोल सकता है बिगड़े बोल

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस के सांसद रणदीप सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए कहा है कि राक्षस परिवार में जन्मा व्यक्ति की गलत बोल सकता है। सुरजेवाला के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा लगातार सुरजेवाला व अन्य कांग्रेसी नेताओं को घेर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अलग चलते हुए रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी तथा कुमारी सैलजा इन दिनों प्रदेश में अलग कार्यक्रमों का आयोजन करके सरकार को घेर रहे हैं। रविवार को कैथल में सुरजेवाला समर्थक द्वारा प्रापर्टी आईडी, भ्रष्टाचार तथा अन्य कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान सुरजेवाला ने कहा था कि भाजपा के समर्थक व भाजपा को वोट देने वाले राक्षस हैं। सुरजेवाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन को राक्षसों की संज्ञा देते हुए कहा था कि वह महाभारत की धरती से गठबंधन सरकार को श्राप देते हैं।

सुरजेवाला के इस बयान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में कहा कि राक्षस परिवार में जन्मा व्यक्ति ऐसा बोल सकता है। यह असंसदीय भाषा है। इसका संज्ञान लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध एक मर्यादा तक होता है लेकिन कांग्रेस के नेता बौखलाहट में आकर प्रदेश की जनता को भी अब गालियां देने लगे हैं। इनका हिसाब जनता करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!