गाजियाबाद में विदेशी नागरिकों से हेल्थ सर्विस के नाम पर करोड़ों की ठगी, कॉल सेंटर से 11 गिरफ्तार

गाजियाबाद। कमिश्नरेट गाजियाबाद की स्वॉट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है। बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे पुलिस टीम ने क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में स्थित एक ऑफिस पर छापा मारकर वहां चल रहे अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, जहां विदेशी नागरिकों को हेल्थ सर्विस देने के नाम पर ठगी की जा रही थी।
कॉल सेंटर "आबिटलाजा यूनिहेल्थ केयर सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड" के नाम से संचालित हो रहा था। यहां से अमेरिका के नागरिकों को फर्जी स्वास्थ्य सेवाओं का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठी जा रही थी। गिरोह के लोग अमेरिका के नागरिकों का डेटा चोरी कर उनके पास कॉल करते थे और मेडिकेयर स्क्रिप्ट व इंश्योरेंस स्कीम्स के नाम पर पैसा वसूलते थे। इस गिरोह में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 डेस्कटॉप, 6 लैपटॉप, 20 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, उपस्थिति रजिस्टर, फर्जी मुहरें, मेडिकेयर स्क्रिप्ट की छायाप्रतियाँ और एक एंडेवर कार बरामद की गई है।
पुलिस का कहना है कि यह फर्जी कॉल सेंटर लंबे समय से चल रहा था और इसमें शामिल लोग अत्यंत शातिर तरीके से अमेरिका के लोगों को टारगेट कर रहे थे। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
कमिश्नरेट गाजियाबाद ने इसे साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताया है और आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले इस गिरोह को पूरी तरह से नेस्तनाबूद किया जाएगा।