दिल्ली में राष्ट्रीय फिजियोथैरेपी सम्मेलन में गाजियाबाद शाखा को बेस्ट आईएपी ब्रांच अवॉर्ड

गाजियाबाद। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 13-14 सितंबर को आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट (IAP) विमेन सेल के 3rd राष्ट्रीय सम्मेलन "फिजियो मंथन 3" में गाजियाबाद जिला ब्रांच को बेस्ट आईएपी ब्रांच अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस राष्ट्रीय आयोजन में पंजाब, केरल, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों की शाखाओं को उनकी वार्षिक गतिविधियों के आधार पर सम्मानित किया गया। गाजियाबाद शाखा को सामाजिक एवं फिजियोथैरेपी कार्यों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से नवाजा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांडिचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी, लोकसभा सांसद और कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल, लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज, राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार वार्ष्णेय, लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज, और अन्य गणमान्य व्यक्ति रहे।
गाजियाबाद शाखा के सचिव डॉ. नमित वार्ष्णेय ने बताया कि यह सम्मान आईएपी प्रेसिडेंट डॉ. संजीव झा, आईएपी विमेन सेल हेड डॉ. रुचि वार्ष्णेय, लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज और राजीव भारद्वाज द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डॉ. गुरु चरण, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. जसदीप सिंह बेदी, डॉ. अनुपम गर्ग, डॉ. अमित भारद्वाज, डॉ. मोनिका चंद्रा, डॉ. प्रियंका त्यागी और डॉ. अभिव्यक्ति समेत पूरी गाजियाबाद टीम मौजूद रही।
सम्मेलन का एक विशेष आकर्षण पहली बार आयोजित हेल्थ एक्सपो था, जिसमें 59 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए।