गाजियाबाद में व्यक्ति ने मांगी इच्छामृत्यु, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे लोग
गाजियाबाद। साहिबाबाद के डेल्टा कॉलोनी स्थित बृज विहार में रहने वाले हेमंत भारद्वाज ने राष्ट्रपति और देश के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने यह मांग किसी निजी परेशानी, बीमारी या पारिवारिक कारणों से नहीं, बल्कि इलाके में बने बदहाल नाले की वजह से की है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह नाला करीब 26 साल पहले केवल बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाया गया था। समय के साथ इसमें साहिबाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों और अस्पतालों से निकलने वाला गंदा पानी और मेडिकल कचरा भी डाला जाने लगा। इससे नाले की हालत बेहद खराब हो गई है और इससे लगातार तेज बदबू व जहरीली गैसें निकलती रहती हैं।
नाले से उठने वाली इन गैसों के कारण इलाके के लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, सिरदर्द और त्वचा संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं, जब नाला ओवरफ्लो होकर बी और सी ब्लॉक के घरों में घुस जाता है। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले परिवार सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले नाले की चौड़ाई बढ़ाई गई थी, लेकिन इससे पानी कॉलोनी की ओर लौटने लगा और समस्या और गंभीर हो गई। नाले से निकलने वाली जहरीली गैसों का असर घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी पड़ता है। टीवी, फ्रिज और कूलर जैसे उपकरण जल्दी खराब हो जाते हैं, क्योंकि गैसों के कारण उनकी पीसीबी पर कार्बन जम जाता है।
हेमंत भारद्वाज ने बताया कि डेल्टा कॉलोनी और आसपास के इलाकों की करीब डेढ़ लाख आबादी इस गंभीर समस्या से जूझ रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने मजबूरी में इच्छामृत्यु की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो लोगों का यहां रहना दूभर हो जाएगा।
देखें पूरा वीडियो...
