नोएडा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । इसी क्रम में जनपद गौतमबुद्ध नगर में शारदा यूनिवर्सिटी में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
गौतमबुद्धनगर के अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर, प्रियंका के नेतृत्व में किया गया।
उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले जैसी आपात स्थिति/आपदा (जिससे जीवन की सारवान हानि, मानवीय पीड़ा या संपत्ति का नुकसान हो एवं जो प्रभावित क्षेत्र के समुदाय की सामना करने की क्षमता से परे हो) की काल्पनिक परिस्थिति उत्पन्न की गई। इस स्थिति में नागरिकों एवं विभिन्न विभागों की तत्परता का परीक्षण करने के लिए सर्वप्रथम हवाई हमले की चेतावनी 2 मिनट तक सायरन ध्वनित किया गया। सायरन बजते ही समस्त परिसर की विद्युत व्यवस्था बाधित कर पूर्ण ब्लैक आउट किया गया तथा नागरिकों द्वारा निर्देशानुसार जमीन पर लेटकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली गई।
उन्होंने बताया कि काल्पनिक हवाई हमले की समाप्ति के बाद ऑल क्लियर संकेत के रूप में 2 मिनट तक ऊँची आवाज में सायरन बजाया गया। इसके पश्चात मॉक ड्रिल के अगले चरण में हमले के कारण उत्पन्न आग एवं क्षति जैसी स्थिति का अभ्यास किया गया। वहीं नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों द्वारा फायर एक्सटिंगुशर की सहायता से छोटी आग पर नियंत्रण पाया गया, जबकि फायर सर्विस द्वारा फायर टेंडर के माध्यम से बड़ी आग को बुझाया गया।
इसी क्रम में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने, ध्वस्त भवन में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने तथा घायल व्यक्तियों को नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों द्वारा रेस्क्यू करने का अभ्यास किया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुँचाने की प्रक्रिया का भी प्रभावी प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन तथा विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना रहा।