नोएडा में बीएलओ-बीएलए की बैठक, मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को गति
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के सभी मतदान केंद्रों पर आज बीएलओ एवं बीएलए की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें बीएलओ द्वारा बीएलए को मृतक, अनुपलब्ध व अनट्रेसेबल, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट अथवा अन्य श्रेणी वाले मतदाताओं की सूची प्रदान की गई। यह अभियान नोएडा और ग्रेटर नोएडा मण्डल के सभी बूथों पर सुचारू, प्रभावी और समयबद्ध तरीके से संचालित रहा है। 26 दिसंबर 2025 तक कार्यक्रम को पूर्ण करने का संकल्प सभी में स्पष्ट रूप से दिखा। वहीं विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में और तेजी लाने के मकसद से जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा जिले के कई बूथों का औचक निरीक्षण कर सभी पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल करने पर विशेष जोर दिया।
एसआईआर कार्यक्रम के अंतर्गत मृतक, अनुपलब्ध व अनट्रेसेबल, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट अथवा अन्य श्रेणी वाले मतदाताओं के खोज तथा सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ एवं बीएलए की बैठक हुईं। इस बैठक में बीएलओ द्वारा बीएलए को मृतक, अनुपलब्ध व अनट्रेसेबल, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट अथवा अन्य श्रेणी वाले मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई, ताकि उनका सत्यापन व खोज कार्य तेजी से किया जा सके। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, सूरजपुर ग्रेटर नोएडा के मतदान बूथ पर पहुंचकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ, बीएलए एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि मृतक, अनुपलब्ध व अनट्रेसेबल, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट अथवा अन्य श्रेणी वाले मतदाताओं को खोजने में आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी ने अब तक बीएलओ एवं बीएलए द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि टीम के निरंतर प्रयासों से विशेष पुनरीक्षण अभियान को गति मिली है और अपेक्षा है कि आगे भी इसी समर्पण के साथ कार्य करते हुए इस अभियान को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा।
इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें तथा यदि उनका नाम सूची में नहीं है या किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक है, तो संबंधित बीएलओ से संपर्क अवश्य करें।
