गाजियाबाद में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, दिव्यांग प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे
गाजियाबाद। 13 दिसंबर शनिवार को गाजियाबाद जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला जज विनोद सिंह रावत ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपर जिला जज गौरव शर्मा ने बताया कि इस दिन सिविल, बिजली, बैंक, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक विवाद, ट्रैफिक चालान और कंपाउंडेबल क्रिमिनल मामलों की सुनवाई एक ही दिन में की जाएगी।
विशेष रूप से इस दिन दिव्यांग लोगों के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला जज के निर्देश पर गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी पांच डॉक्टरों का पैनल बनाएंगे, जो दिव्यांग लोगों के दस्तावेज़ों का सत्यापन करके उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
साथ ही, केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस सेवा का लाभ लेने के लिए संबंधित लोग अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर आएँ।
जिला न्यायालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपने लंबित मामलों के निपटारे के साथ-साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड भी बनवाएँ।
