नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित विकास भवन में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी जिला स्तरीय अधिकारियों, ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिवों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी तथा सख्त अनुपालन पर बल दिया गया। चर्चा में ग्राम सभा चैपालों एवं आशा बहनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया।
एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पांडेय ने हिट एंड रन मामलों, कैशलेस ट्रीटमेंट योजना तथा राहगीर योजना की विस्तार से जानकारी साझा की। कार्यक्रम में 70 से अधिक अधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है। सभी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव द्वारा ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य करें तथा ओवर स्पीडिंग से बचें। ग्राम सभा चौपालों के माध्यम से जागरूकता फैलाएं, ताकि हमारा जिला दुर्घटना मुक्त बने।
उप पुलिस आयुक्त (यातायात) डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन न केवल स्वयं के लिए, बल्कि दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा है। सभी नागरिक हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, मोबाइल का उपयोग ड्राइविंग के दौरान न करें तथा निर्धारित गति सीमा का पालन करें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन जन सहयोग के बिना पूर्ण सफलता संभव नहीं। सड़क सुरक्षा हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।
एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पांडेय ने कहा कि हिट एंड रन जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहें। दुर्घटना होने पर तुरंत सहायता करें, क्योंकि कैशलेस ट्रीटमेंट योजना से पीड़ित को त्वरित इलाज मिलेगा तथा राहगीर योजना के तहत सहायता करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। सभी वाहन चालक नियमों का पालन करें, ताकि हम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के लक्ष्य ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ को साकार कर सकें। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन कर सड़कें सुरक्षित बनाएं तथा अनमोल जीवन की रक्षा करें।