नोएडा: निवेश के झांसे में आया कारोबारी, साइबर ठगों ने 36 लाख रुपये और घर हड़प लिया
नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी को साइबर जालसाजों ने निवेश पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 36 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली। मुनाफे के चक्कर में कारोबारी ने अपना एक घर भी बेच दिया। इस मामले कारोबारी ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि गांव कासना निवासी एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी प्लास्टिक के पार्ट बनाने की फैक्टरी है। पिछले साल नवंबर महीने में एक जालसाज ने उससे संपर्क किया और खुद को शेयर मार्केट एक्सपर्ट बताया। आरोपी ने बताया कि स्टॉक मार्केट और विभिन्न आईपीओ में निवेश कर प्रतिमाह लाखों रुपये मुनाफा घर बैठे कमाया जा सकता है। कुछ दिन बाद आरोपी ने उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया। इसमें कई अन्य लोग पहले से ही जुड़े हुए थे। इस ग्रुप में निवेश संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा था। शुरू में पहली बार कम रकम निवेश की। इस पर उसे भरी मुनाफा हुआ तो भरोसा और बढ़ गया।
इसके बाद कारोबारी ने रकम निवेश करना शुरू कर दिया। रकम जब कम पड़ी तो मुनाफे के चक्कर में पीड़ित ने अपना घर भी बेच दिया। नवंबर में पीड़ित ने करीब तीन लाख, दिसंबर में करीब साढ़े आठ लाख और जनवरी 2026 में 25 लाख रुपये निवेश किए। इसी बीच पीड़ित को पैसों की आवश्यकता पड़ गई। उसने मुनाफे समेत रकम निकालनी चाही तो ठगों ने विभिन्न करों का हवाला देते हुए और रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा। पीड़ित के मना करने पर ठगों ने निवेश की हुई रकम वापस करने से मना कर दिया। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी। एडीसीपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
