नोएडा सेक्टर-49 में चोरों का धावा, लाखों के जेवरात और कार चोरी
नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-49 में रहने वाला एक व्यक्ति अपने परिवार सहित खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने गया था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखा हुआ लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, कीमती घड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक सामान और कार को चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर से सामान चोरी करने के बाद बदमाश पीड़ित के कार में ही सामान भरकर फरार हुए है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि जगदीश कपूर नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-49 के डी स्थित एक मकान में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने परिवार सहित खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए गए थे।
उन्होंने बताया कि पीड़ित जब 14 दिसंबर की रात को वापस आया तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ दिया है। घर के अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने घर में रखी हुई एलइडी टीवी, नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, राडो एवं अन्य ब्रांड की कीमती घड़ियां और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि चोर चोरी करके जाते हुए उनके घर में खड़ी उसकी ब्रावो कार भी चोरी कर ले गए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
