नोएडा: घरों और अस्पतालों से लैपटॉप चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद
नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के नोएडा, गाजियाबाद सहित अन्य जनपदों में घरों व अस्पतालों से लैपटॉप चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र, चोरी किये गए 17 लैपटॉप, आधार कार्ड की छायाप्रति व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की है। इसके अलावा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल, स्नैच किये हुए फोन को बेचकर प्राप्त 1600 रुपए नकद व एक अवैध चाकू बरामद किया है।
एडीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से नोएडा सहित अन्य जगहों के घरों व अस्पतालों से लैपटॉप चोरी करने वाले 2 अभियुक्त कमल सिंह उर्फ देव पुत्र आजाद सिंह तथा दुष्यंत चोपड़ा उर्फ बोनी पुत्र स्व. कुलदीप कुमार चोपड़ा को अट्टा अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से दिल्ली-एनसीआर में भिन्न-भिन्न घटनाओं में चोरी किये 17 लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, आधार कार्ड की छायाप्रति व 2 अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एक़ की जा रही है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से दो पहिया वाहन चोरी करने वाला एक अभियुक्त मनीष चोपड़ा पुत्र संजय चोपड़ा को शिप्रा कट सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल अपाचे, स्नैच किये हुए फोन को बेचकर प्राप्त 1600 रुपए नगद व एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उसके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर बीते 10 जनवरी को सेक्टर-62 नोएडा गोलचक्कर पर खडे एक व्यक्ति से मोबाइल फोन स्नैच किया गया था, जिसको बेचकर प्राप्त रुपयो में से 1600 रुपये शेष बचे है। वहीं अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल को अभियुक्त द्वारा दिल्ली से पिछले वर्ष चोरी किया गया था जिसके संबन्ध में थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच दिल्ली में एफआईआर पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा की गयी अन्य आपराधिक घटनाओं व आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
