नोएडा। स्ट्रीट डॉग्स के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों का लोग पालन नहीं कर रहें है। सुप्रीम कोर्ट ने सड़कों पर स्ट्रीट डॉग्स को सार्वजनिक रूप से खाना खिलाने पर रोक लगा दी है।
उनके भोजन खिलाने लिए केंद्र बनाने का निर्देश दिए गए है। निर्देश का उल्लंघन करते हुए कुत्तों को खाना खिलाते हुए पाए जाने वाले संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं।
ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पाम ओलम्पिया सोसायटी में सामने आया है। यहां पर जब गार्ड ने एक डॉग लवर को सोसायटी में डॉग फीडिंग से रोका तो वह गार्ड से भिड़ गया और चैलेंज करते हुए कहा कि स्ट्रीट डॉग्स को खाना जहां मर्जी खिलाऊंगा रोक सको तो रोक लो। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोगों ने ग्रेटर नोएडा और संबंधित थाना पुलिस को भेजकर डॉग लवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।