बिहार में महागठबंधन की 'तिकड़ी' पर संकट! राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी के खिलाफ मुंगेर कोर्ट में परिवाद

Bihar News: मुंगेर व्यवहार न्यायालय में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। भाजपा नेता मणिशंकर भोलू ने यह परिवाद दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की दिवंगत मां पर कथित अभद्र टिप्पणी के मामले में दायर किया। कोर्ट ने परिवाद स्वीकार कर आगे जांच के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे देश में लोगों में गहरी नाराजगी और मर्माहत भावना देखने को मिली।
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विवाद
कोर्ट ने स्वीकार किया परिवाद
मुंगेर कोर्ट ने परिवाद पत्र को मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी की अदालत में स्वीकार कर लिया और आगे की जांच के लिए दूसरे कोर्ट को भेज दिया। अधिवक्ता श्रीकुमार शंकर सोनभद्र ने बताया कि परिवाद में प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी का उल्लेख किया गया है।
परिवाद दाखिल करने वाले और सहयोगी
परिवाद पत्र को दाखिल करने में मणिशंकर भोलू के साथ अधिवक्ता दिलीप कुमार राणा, रणजीत कुमार सिंह और अन्य ने सहयोग किया। त्रिभुवन निषाद, अमर रत्नम, चंदन शर्मा, दीपक यादव सहित अन्य ने भी इस परिवाद में योगदान दिया। विधायक प्रणव कुमार यादव और भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार का सहयोग भी इसमें शामिल रहा।
सुनवाई और प्रक्रिया
यह परिवाद 3 सितंबर को ऑनलाइन फाइल किया गया था। 4 सितंबर को ऑफलाइन जमा होने के बाद पहली बार कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत में बहस हुई और मामले की आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे महागठबंधन के नेताओं के लिए कानूनी चुनौतियां और राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।