शाजापुर में किसानों का सड़क पर टमाटर फेंककर प्रदर्शन, नगर पालिका के फैसले के खिलाफ गुस्सा जाहिर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आज किसानों और नगर पालिका के बीच तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली। हाट मैदान में सब्जी की दुकानों को हटाए जाने के बाद सब्जी उत्पादक किसानों ने विरोध स्वरूप टमाटर सड़क पर फेंककर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से परेशान हैं।
मंडली उजड़ने पर दुकानदार नहीं कर रहे खरीदारी
टंकी चौराहे पर भारी टमाटर बिखरे, सड़क अवरुद्ध
किसानों का विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से टंकी चौराहे पर हुआ। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने भारी मात्रा में टमाटर सड़क पर फेंक दिए, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। इस दृश्य ने राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को भी परेशान कर दिया।
पुलिस ने प्रयास किया समझाने का, पर किसान अड़े रहे
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि किसानों ने अपनी नाराजगी जताते हुए सड़क पर खड़े रहना जारी रखा। किसानों का कहना है कि उनका हक और उनकी उपज का सही मूल्य सुनिश्चित करना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है।
किसानों की आर्थिक परेशानी और मांगें
किसानों ने बताया कि प्याज और टमाटर की कीमतें बाजार में बहुत कम हैं और सोयाबीन की स्थिति पहले से ही खराब है। इसलिए वे नगर पालिका से मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य मिले और हाट मैदान से दुकानों हटाने के फैसले पर पुनर्विचार किया जाए।