माताओं का अपमान नहीं सहेगा देश!” — कंगना रनौत का कांग्रेस-आरजेडी पर प्रहार

मुंबई। महाराष्ट्र में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का राजनीतिक तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने अपने बेटे के देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने के बावजूद कभी भी सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं लिया। उन्होंने जीवनभर सादगीपूर्ण जीवन जिया, जो पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। कंगना ने अफसोस जताते हुए कहा, “एक ऐसी महिला के बारे में घृणित और अपमानजनक टिप्पणियां करना यह दर्शाता है कि कुछ राजनीतिक दल किस हद तक नीचे गिर सकते हैं।”
अभिनेत्री ने कहा कि भारत में मां को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “हमारी संस्कृति में माताओं को देवियों की तरह पूजा जाता है। यहां तक कि युद्ध के समय भी शत्रु की मां-बहन पर मर्यादा बनी रहती है। राजनीति में असहमति और विरोध का स्थान है, लेकिन किसी की मां या बहन पर की गई गाली-गलौज किसी भी सिविल समाज में स्वीकार नहीं की जा सकती।”
कंगना की टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं ने भी इस मामले को और गंभीरता से उठाना शुरू कर दिया है। पार्टी नेताओं ने इस बयान को न केवल प्रधानमंत्री मोदी का, बल्कि देश की हर मां और बेटी का अपमान बताया है।
भाजपा ने कांग्रेस और आरजेडी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। वहीं, बिहार की राजनीति इस मुद्दे पर और गरम होती जा रही है।
गौरतलब है कि अब तक कांग्रेस या आरजेडी की ओर से इस मुद्दे पर कोई औपचारिक माफी या बयान सामने नहीं आया है, जिससे विवाद और गहराता जा रहा है। भाजपा इस पूरे मामले को लेकर 4 सितंबर को बिहार में प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान कर चुकी है।