फिल्मी स्टाइल में पकड़ा 25 हजार का ईनामी तस्कर, प्रेमिका से आया था मिलने
चित्तौड़गढ़। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक ईनामी तस्कर को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा है। आरोपित 25 हजार रुपए का ईनामी होकर चित्तौड़गढ़ के सदर थाना इलाके में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। इसकी सूचना मिलने के बाद टास्क फोर्स ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया। एटीएस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि टास्क फोर्स लगातार तस्करी में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के दिशा निर्देशन के बाद तस्करी के मामले में 2 साल से फरार अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार हुआ है। नारकोटिक्स ने चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में रहने वाले लोहारिया निवासी कमलेश उर्फ कमल पुत्र भैरूलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपित कमल 2024 में नागाणा थाने में पकड़े गए मादक पदार्थ के मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद फरार हो गया था। इसके खिलाफ बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। आरोपित फरारी के दौरान भी तस्करी के काले धंधे में लिप्त था।
लाइट फिटिंग करते बन गया तस्कर
महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि आरोपित कमल का कक्षा 12 के बाद पढ़ाई से मोह भंग हुआ तथा विवाह के बाद गृहस्थी का खर्च चलाने के लिए व्यवसाय में जुटा था। यह अपना गांव छोड़ कर चित्तौड़गढ़ में लाइट फिटिंग का काम करने लगा। इसके दौरान उसका संपर्क गांव के ही रिश्तेदार देवीलाल से हुआ था, जो कि पहले से ही तस्करी में लगा हुआ था। इसी ने अपने तस्करी के धंधे में सहयोगी बनने के लिए कमल से संपर्क कर ऊंची कमाई का लालच देकर अपने साथ में शामिल कर लिया था। इसके बाद से आरोपी कमल व देवीलाल साथ मिल कर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे।
दोनों आरोपियों ने साथ में मिल कर चित्तौड़गढ़, बेगूं मध्यप्रदेश के इलाकों से डोडा चूरा खरीद कर मारवाड़ के तस्करों को महंगे दामों में बेचने लग गया था। महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली कि कमल अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए चित्तौड़गढ़ के मधुबन में आता रहता है। टीम ने इस संबंध में सूचना का संकलन कर के आरोपी के आने के स्थान की जानकारी जुटाई। आरोपित कमल अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए स्कॉर्पियो में आया हुआ था है, इस सूचना के बाद टास्क फोर्स ने मकान के आस-पास निगरानी शुरू की। टास्क फोर्स ने शनिवार रात को निगरानी रखना शुरू किया था। रविवार को आरोपी मकान से बाहर आया तो घेरा देकर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तार में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय जयपुर एवं चित्तौड़गढ़ टीम की विशेष भूमिका रही है। इस कार्य में शामिल टीमों को विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय पर सम्मानित किया जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली अर्चना सिंह वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में ऑनलाइन न्यूज एडिटर के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव है। नोएडा के प्रतिष्ठित 'जागरण इंस्टीट्यूट' से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त अर्चना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पुलिस पत्रिका 'पीसमेकर' से की थी। इसके उपरांत उन्होंने 'लाइव इंडिया टीवी' और 'देशबंधु' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं।
वर्ष 2017 से 'रॉयल बुलेटिन' परिवार का अभिन्न अंग रहते हुए, वे राजनीति, अपराध और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रखरता से लिख रही हैं। गोरखपुर की मिट्टी से जुड़े होने के कारण पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर उनकी विशेष पकड़ है।
