नयी दिल्ली – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को राजस्थान के शेखावाटी आंचल के सूर्य देव मंदिर और रानी शक्ति मंदिर में पूजा अर्चना की।
राजस्थान की एक दिन की यात्रा पर गए श्री धनखड़ ने कई ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी।
श्री धनखड़ ने हरियाणा – राजस्थान की सीमा पर लोहार्गल के सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की। उनके साथ उनकी पत्नी डॉक्टर सुदेश धनखड़ भी थी। उन्होंने कहा, “सूर्यदेव को नमन। श्री सूर्य मंदिर, लोहार्गल धाम के दर्शन करके धन्य हो गया भगवान सूर्यदेव समस्त लोकों की ऊर्जा का स्रोत हैं, जीवन का आधार हैं, जगत का प्रकाश स्तंभ हैं। सभी प्रसन्न हों, संपन्न हों, ऊर्जावान हों, देश में नित नए कीर्तिमान बनें… सूर्यदेव से यही प्रार्थना है।”
इसके उपरांत श्री धनखड़ सपत्नीक मां रानी शक्ति के मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने विधि विधान से पूजा की।
उन्होंने ट्वीट में कहा, “मां रानी शक्ति को नमन। माता के दर्शन का सौभाग्य मिला। मन बहुत प्रसन्न है। रानी शक्ति शेखावाटी के लोगों की आस्था का केंद्र हैं, माता के प्रति उनका अटूट विश्वास है। माता रानी सब पर अपनी कृपा बनाए रखें, यही प्रार्थना है।”