कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के न्यू बारासिरोही मोहल्ले में शनिवार सुबह शराबी युवक का शव घर की छत पर मिला। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव को कब्जे में जांच शुरू कर दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि कल्याणपुर के न्यू बारासिरोही निवासी अंकुर वर्मा ने पुलिस को सूचना दिया कि उसके बड़े भाई ज्ञान प्रकाश वर्मा(46) पुत्र ओम प्रकाश वर्मा का शव घर की छत पर शनिवार सुबह मृत पाया गया है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है।
मृतक के भाई ने बताया कि वह अत्याधिक शराब पिया था, उसे आशंका है कि उसकी शराब पीने से ही मृत्यु हुई है। जांच के दौरान उसके शरीर पर कोई चोट नहीं है। लेकिन फिर भी मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।