नई दिल्ली। सऊदी अरब में चांद दिखाई देने के बाद भारत में भी 31 मार्च को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। रमज़ान के पाक महीने के बाद आने वाली इस खुशी के मौके पर देशभर में ईद की तैयारियां तेज हो गई हैं।
माह-ए-रमजान के समाप्त होने पर ईद का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, यह माना जाता है कि रमजान के दौरान उपवास रखने और इबादत में लीन रहने पर ईद अल्लाह की ओर से रोजेदारों के लिए एक उपहार होती है, इस समय विश्वभर के मुसलमानों की नजरें आसमान की ओर लगी होती हैं, जिसका कारण ईद का चाँद है।
सऊदी अरब में 29 मार्च को ईद का चांद दिखाई दिया है, जिसके चलते वहां ईद 30 मार्च, रविवार को मनाई जाएगी, सऊदी अरब की मस्जिद अल हरम में ईद की नमाज 30 मार्च को सुबह 6:30 बजे अदा की जाएगी, भारत में 30 मार्च को चांद दिखने की संभावना है और ईद-उल-फितर 31 मार्च 2025, सोमवार को मनाई जाएगी, आमतौर पर भारत में ईद एक दिन बाद ही मनाई जाती है।