Thursday, April 17, 2025

पीएम के विकसित भारत का संकल्प को पूरा करने में सभी का सहयोग जरूरी: आनंदीबेन पटेल

नोएडा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर द्वारा 9 वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए चलाये जा रहे एचपीवी टीकाकरण अभियान का सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब ओखला दिल्ली के एमओयू भी हस्ताक्षर किए गए।

 

 

एचपीवी टीकाकरण अभियान के अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा सर्वाइकल कैंसर प्रीवेंशन अवेयरनेस वीडियो का प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं लैपटॉप, ट्राईसाईकिल, टूलकिट, टैबलेट आदि का वितरण तथा सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन में सहयोग प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्राओं को वैक्सीनेशन किट भी वितरित की गई।

 

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एचपीवी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन काफी महंगा होता है, इसलिए इसमें परिवार, समाज, उद्यमियों एवं जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है। कंपनियां अपने सीएसआर फंड का अधिक से अधिक उपयोग स्वास्थ्य के क्षेत्र में करें, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प है कि सभी देशवासी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूत रहे तभी उनका विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने आकांक्षा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हम सबको आकांक्षा समिति के इस प्रयास में हिस्सेदार बनना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को एचपीवी वैक्सीनेशन के संबंध में जागरूक बनाएं ताकि वह सभी अपनी बच्चियों को एचपीवी वैक्सीनेशन कराते हुए उनको सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रख सके।

 

यह भी पढ़ें :  विद्यालय शिक्षा का मंदिर हैं या मुनाफाखोरी के अड्डे? कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन  

राज्यपाल ने बच्चों की परवरिश पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को जन्म से ही अच्छे संस्कार देने चाहिए, यदि हम बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे, तभी समाज में हमारी संस्कृति सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा बच्चे ईश्वर का साक्षात अवतार होते हैं, इसलिए उनकी परवरिश पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए जब तक उनको अपने अच्छे एवं बुरे का ज्ञान ना हो जाए।

 

कार्यक्रम के दौरान सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, एमएलसी नरेंद्र भाटी, आकांक्षा समिति की जिला अध्यक्ष डॉक्टर अंकिता राज, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, डीएम मनीष कुमार वर्मा,एईपीसी अध्यक्ष ललित ठकराल, फेलिक्स अस्पताल से डॉक्टर डीके गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय