सहारनपुर (सरसावा)। अंबाला रोड पर बलवंतपुर गांव के पास ऑडी कार और ट्रैक्टर-ट्राॅली में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रॉली पलट गई। दो बाइकों पर सवार तीन किशोरों सहित सात युवक ट्राॅली के नीचे दब गए। जिसमें दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ऑडी कार सरसावा की ओर से सहारनपुर जा रही थी। सामने से ट्रैक्टर-ट्राॅली आ रही थी। बलवंतपुर गांव के पास ऑडी कार व ट्रैक्टर-ट्राॅली में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही ट्राॅली पलट गई। इसी दौरान शादी समारोह से दो बाइकों पर लौट रहे तीन किशोरों समेत सात युवक ट्रैक्टर-ट्राॅली के नीचे दब गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज
इसके बाद सभी को ट्राॅली के नीचे से निकलवाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अमन (16) पुत्र जय किशन निवासी मोहल्ला कानूनगोयान व वंश उर्फ शिवा (15) पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला हजारा सरसावा की मौत हो गई, जबकि सोनू (18), रणवीर (16), वाजिद (29), जावेद (25) और टीपू (26) का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहनों को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन बुलाकर सड़क से हटवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।