देवबंद (सहारनपुर)। पुलिस ने दिल्ली निवासी एक युवक को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-94 के शांतिनगर शिव विहार ए-44 करावल निवासी आशु कौशिक को गिरफ्तार किया है। आशु के खिलाफ नगर के मोहल्ला किला निवासी शाहरुफ ने धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
गिरफ्त में आए आशु ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेन द्वारा दिल्ली से हरिद्वार जा रहा था। जब ट्रेन देवबंद स्टेशन पर पहुंची तो उसे ऑनलाइन गेम खेलने की तलब लगी। लेकिन पैसे नहीं थे। जिसके चलते वह वहीं उतर गया। नगर में कई जगह वह लोगों के पास पहुंचा और झांसे में लेकर खाते में पैसे डलवाने चाहे, लेकिन किसी ने नहीं डाले। जिसके बाद वह मोहल्ला किला पर पैसे ट्रांसफर करने वाले शाहरुफ की दुकान पर पहुंचा और उसे झांसे में फंसाकर 96 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए।
अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर कार्यक्रम स्थगित,अब 18 को निकालेंगे रथ यात्रा
कुछ देर में वह 81 हजार रुपये ऑनलाइन गेम में हार गया। जिसके बाद वह वहां से भागने लगा। लेकिन शाहरुफ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसके पास से शेष 15 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।