मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने चार निरीक्षकों को स्थानांतरित किया है।
एसएसपी ने थाना शहर कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध के रूप में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि बबलू सिंह को सिविल लाईन थाना प्रभारी से हटाकर प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी बनाया गया है।
थाना नई मंडी प्रभारी संतोष कुमार त्यागी को लाईन हाजिर किया गया है, जबकि निरीक्षक नेमचंद्र को पुरकाजी थाने से तितावी थाना प्रभारी बनाया गया है। अभी पुरकाजी में किसी की नियुक्ति नहीं की गयी है।