Thursday, April 3, 2025

मुज़फ़्फरनगर की बेटी ने गाज़ियाबाद में लहराया परचम, जीते दो गोल्ड मेडल

मुज़फ़्फ़रनगर। ज़िले के जानसठ ब्लॉक के गांव बेहड़ा अस्सा की 5वीं कक्षा की छात्रा आन्या सैनी ने ग़ाज़ियाबाद में आयोजित जूनियर स्टेट लेवल की ‘यूपी स्टेट जू-जित्सु चैंपियनशिप-2024’ में दो गोल्ड मेडल जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों के बीच अपनी कौशलता और मेहनत का प्रदर्शन करते हुए आन्या ने यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

आन्या सैनी के पिता सुनील सैनी भारतीय सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। अनुशासन और मेहनत की सीख अपने फौजी पिता से पाकर आन्या ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी भी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती। वर्तमान में आन्या सहारनपुर के आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा है और अपने स्कूल का भी मान बढ़ाया है।

 

 

आन्या की इस उपलब्धि पर पूरे गाँव और क्षेत्र में खुशी की लहर है। गाँव के लोगों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है और कहा है कि यह सिर्फ शुरुआत है, आगे चलकर आन्या और भी ऊंचाइयों को छूएगी। इस सफलता ने न केवल आन्या के परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व का अहसास कराया है। स्थानीय संस्थानों और संगठनों ने भी आन्या की इस उपलब्धि पर उसे सम्मानित करने की योजना बनाई है। इस प्रकार, आन्या सैनी ने ग़ाज़ियाबाद में परचम लहराकर मुज़फ़्फ़रनगर का मान बढ़ाया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय