Monday, February 3, 2025

महाकुम्भ में तीसरे अंतिम स्नान पर श्रद्धालु संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

महाकुम्भ नगर । बसंत पंचमी के स्नान के लिये संगम तट पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। लगातार श्रद्धालुओं के जत्थे हर हर महादेव और गंगा मैया की जय के साथ संगम तट की ओर बढ़ रहे हैं। रात दो बजे संगम के तट पर श्रद्धालु आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर स्वयं को भाग्यशाली मान रहे हैं। महिलाएं संगम में स्नान के बाद सिंदूर लगाते हुए गंगा मैया की अराधना के गीत गाती हैं तो वातवारण में एक अलग ही भाव तारी हो जाता है। बात दें, अंतिम तीसरे स्नान के लिये अखाड़े प्रातः 4 बजे अखाडे निर्धारित क्रम से अमृत स्नान के लिये निकलेंगे।

शामली में छात्र की हत्या, जली हालत में मिला था शव, 2 साथी गिरफ्तार

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं। बसंत पंचमी को अंतिम तीसरे अमृत स्नान (शाही स्नान) के लिये मेला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। भीड़ प्रबंधन, यात्रियों एवं श्रद्धालुओ का घाटों पर स्नान, स्नान के बाद सकुशल वापसी तक की योजना पर बड़ी बारीकी से मेला प्रशासन ने काम किया है। गौरतलब है कि, मौनी अमावस्या को दूसरे अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत के बाद से इस बार प्रशासन अतिरिक्त सर्तकता बरत रहा है। कहीं कोई चूक न हो इसके लिये अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात की गयी है।

भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती

वन वे रूट पर सख्ती से होगा अमल बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर वन वे रूट पर सख्त अमल किया जाएगा.। महाकुम्भ में बसंत पंचमी के दिन वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं के सुगम यातायात और अत्यधिक संख्या होने पर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. अधिकतर पांटून पुलों पर आवागमन जारी रहेगा. साथ ही स्नान करने वाले घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

दिल्ली में बदलाव का बसंत आ गया व झाड़ू के तिनके बिखरने लगे हैं :मोदी

प्रमुख क्षेत्र पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त न्यू यमुना ब्रिज पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। नैनी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक अतिरिक्त राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है। इसके अलावा दो मोटर साइकिल दस्ते लगातार गश्त करेंगे। यही नहीं, ब्रिज की साइड रेलिंग को सुदृढ़ किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

शास्त्री सेतु पर विशेष निगरानी झूंसी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक कंपनी पीएसी और एक राजपत्रित अधिकारी की विशेष रूप से तैनाती की गई है। साथ ही दो मोटर साइकिल दस्ते सक्रिय गश्त में रहेंगे।’

केजरीवाल छोटी गाड़ी में आए, शीश महल में बैठ गये : खरगे-राहुल

टीकरमाफी मोड़ पर भीड़ प्रबंधन एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में सीएपीएफ की तैनाती की गई है। झूंसी की ओर से टीकरमाफी मोड़ आने वाली ट्रैफिक को कटका तिराहा, जिराफ चौराहा, छतनाग मोड़ और समुद्रकूप मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा। श्रद्धालुओं के सुगम यातायात के लिए सड़क की डिवाइडर को समतल किया गया है।

फाफामऊ पुल तथा पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम फाफामऊ पुल तथा पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम किया गया है। दो मोटरसाइकिल दस्तों से पुलिसकर्मी लगातार भ्रमण करेंगे और ट्रैफिक नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की एंट्री और एग्जिट के लिए पीएसी को तैनात किया गया है।

मुजफ्फरनगर में सर्राफ की दुकान पर हमला, बदमाशों ने की फायरिंग, दुकानदार बाल-बाल बचा

रेलवे स्टेशन और बस मूवमेंट के विशेष इंतजाम झूंसी रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गई है। यहां एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पीएसी को लगाया गया है। एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा रही है।

झूंसी एरिया में बस संचालन की विशेष योजना तैयार अस्थायी बस स्टेशन सरस्वती द्वार से गोरखपुर और वाराणसी के लिए बस संचालन के इंतजाम किए गए हैं। रात में पर्याप्त संख्या में रिजर्व बसें झूंसी में पार्क की जाएंगी। अन्दावा से सरस्वती द्वार और सहसों के लिए शटल बसें संचालित होंगी। जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न होने पाए।

भाकियू ने मुजफ्फरनगर में 17 फरवरी की महापंचायत के लिए किया आह्वान, किसानों की समस्याओं को उठाने का किया संकल्प

प्रयाग जंक्शन पर विशेष सुरक्षा तीन पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस और दो कंपनी पीएसी तैनात की गई है। आईईआरटी फ्लाईओवर की तरफ से प्रयाग जंक्शन की ओर जाने वाली ट्रैफिक को रोकने के लिए युधिष्ठिर चौराहे पर मजबूत बैरिकेडिंग और पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज की व्यवस्था की गई है।

जीटी जवाहर और हर्षवर्धन चौराहे पर भीड़ नियंत्रण मेडिकल कॉलेज चौराहे और बालसन चौराहे पर डायवर्जन के लिए राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है। बालसन से बख्शी बांध होते हुए

मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

नागवासुकी क्षेत्र की ओर डायवर्जन रहेगा। स्टैनली रोड चौराहे से श्रद्धालुओं को लाजपत राय रोड से मंडलायुक्त कार्यालय तिराहे से भारत स्काउट होते हुए मजार चौराहे से दाहिने मोड़कर आईईआरटी पार्किंग के बगल से मेला क्षेत्र ले जाया जाएगा।

अतिरिक्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष उपाय अन्दावा और सहसो चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस और यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। यहां नौ मोटर साइकिल दस्ते लगातार निगरानी करेंगे. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है।

अतिरिक्त फोर्स का प्रबंध तृतीय अमृत स्नान पर्व के लिए दो कंपनी आरएएफ और तीन कंपनी पीएसी का अतिरिक्त प्रबंध किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय