लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो गयी है। प्रश्नकाल के दौरान सदन में किसानों का मुद्दा उठाया गया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर आज सदन में चर्चा होनी है। मुख्य विपक्षी पार्टी सपा जातिगत जनगणना कराये जाने की मांग कर रही है। इस मुद्दे पर गुरुवार को भी सदन में सपा ने हंगामा किया था।
आज भी सदन हंगामेदार होने के आसार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सवालों का जवाब भी देंगे।