शामली में सहकारी बैंक चुनाव विवाद: प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारी की अनुपस्थिति पर किया प्रदर्शन
शामली। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड, लखनऊ की शाखा प्रतिनिधि एवं प्रबंध कमेटी के निर्वाचन को लेकर शामली विकास खंड में चल रही चुनाव प्रक्रिया उस समय विवादों में घिर गई, जब नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारी के गायब रहने का आरोप लगाते हुए हंगामा व प्रदर्शन किया।
प्रत्याशियों का आरोप है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्धारित समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक था, लेकिन चुनाव अधिकारी नामांकन प्रक्रिया के दौरान विकास खंड शामली कार्यालय से अनुपस्थित रहे। प्रत्याशी शेखर, राम, ईश्वर सिंह, कंवरपाल, विनोद, श्रीपाल करोड़ी, रामकुमार सिलावर, प्रधान बॉबी तथा सचिन ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी ने सत्ता पक्ष के केवल एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया और इसके बाद कार्यालय से चले गए। प्रत्याशियों ने बताया कि वे दोपहर 12 बजे से चुनाव अधिकारी की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन न तो उनका फोन उठाया गया और न ही अन्य प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा किए गए।
इससे प्रत्याशियों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने विकास खंड कार्यालय परिसर में हंगामा करते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग की। प्रत्याशियों ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की 323 शाखाओं के लिए शाखा प्रतिनिधियों का निर्वाचन 27 जनवरी को, प्रबंध कमेटी के सदस्यों का निर्वाचन 16 फरवरी को तथा सभापति, उपसभापति एवं अन्य समितियों के लिए प्रतिनिधियों का निर्वाचन 17 फरवरी को प्रस्तावित है। घटना से आक्रोशित प्रत्याशियों ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे न्यायालय की शरण लेंगे। बाद में सभी प्रत्याशी कोर्ट जाने की चेतावनी देकर लौट गए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
