शामली। क्षेत्र के गांव गोमतीपुर मजरा सिक्का में युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने, नशे के खिलाफ मुहिम चलाने तथा स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थानाभवन विधायक अशरफ अली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत शाम विधायक अशरफ अली ने करते हुए युवाओं को संबोधित किया। उन्होने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश की प्रगति का सबसे मजबूत आधार है। उन्होंने युवाओं की लाइब्रेरी स्थापना के लिए विधायक निधि से अधिक से अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही नशे से दूर रहने और स्वच्छता अपनाने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।
गांव के लोगों ने भी युवाओं की लाइब्रेरी के लिए अपना समर्थन जताते हुए स्वेच्छा से फंड एकत्र किया। कार्यक्रम का संचालन अमित कश्यप ने किया। इस अवसर पर अमित, शिवराज, सोनू, डॉ. अनुज, डॉ. विकास, आकाश, अंकित, जितेंद्र, विशाल, गुल्लू, अमर, दीपांशु, विपिन, धीरज सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।