शामली। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की पश्चिम उत्तर प्रदेश के ट्रस्टियों व पदाधिकारियों की बैठक हापुड में आयोजित हुई। बैठक में शामली से दर्जनों व्यापारियों ने भाग लिया। जिसमें राष्ट्रीय संयोजक अशोक कुमार गोयल ने कहा कि सशक्त और आत्मनिर्भर भारत बनाना व्यापारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने देश की आर्थिक प्रगति में व्यापारियों के योगदान की सराहना की। बैठक में एक राष्ट्र, एक चुनाव व्यवस्था लागू करने की मांग का समर्थन किया गया। इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए छोटे व्यापारियों के लिए क्रेडिट कार्ड सुविधा, व्यापारियों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस प्रक्रिया सरल करने, ऑनलाइन घटिया वस्तुओं के व्यापार पर रोक, जीएसटी दर में कमी का लाभ उपभोक्ता तक पहुंचाने तथा पैक वस्तुओं में दोष होने पर निर्माता की जिम्मेदारी तय करने की मांग उठाई गई। बैठक में शामली से प्रदीप विश्वकर्मा, विजय गर्ग आदि मौजूद रहे।