मैदान पर छाई भारतीय शटलर तिकड़ी! तन्वी शर्मा, उन्नति हुड्डा और रक्षिता श्रीरामराज की जीत से खिला भारत का गौरव

India Badminton News: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों तन्वी शर्मा, उन्नति हुड्डा और रक्षिता श्रीरामराज ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तन्वी ने शुरू से ही अपना वर्चस्व दिखाते हुए इंडोनेशिया की ओई विनार्तो को 15-12, 15-7 के सीधे गेमों में हराया।

क्वार्टर फाइनल में कड़ा मुकाबला
तन्वी शर्मा अब क्वार्टर फाइनल में चीन की ली युआन सुन के खिलाफ भिड़ेंगी, जिन्होंने तीसरे दौर में नौवीं वरीयता प्राप्त लियाओ जुई-ची को 15-12, 15-12 से हराया। वहीं, रक्षिता श्रीलंका की चौथी वरीयता प्राप्त रानीथमा लियानागे से भिड़ेंगी, जिन्होंने मलेशिया की लेर क्यू इंग को 15-9, 15-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दोनों भारतीय खिलाड़ी अब अपने अगले मुकाबलों में पदक की दिशा तय करेंगी।
लड़कों के वर्ग में अकेले दावेदार
भारत के लड़कों के एकल वर्ग में अब उम्मीदें केवल ज्ञान दत्तू टीटी पर टिकी हैं। नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के इस खिलाड़ी ने हमवतन सूर्याक्ष रावत को कड़े मुकाबले में 11-15, 15-6, 15-11 से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। रौनक ने चीन के ली जी हैंग को जबर्दस्त टक्कर दी, लेकिन उन्हें 11-15, 12-15 से हार झेलनी पड़ी। अब सभी निगाहें ज्ञान दत्तू पर हैं कि वे भारत के लिए लड़कों के वर्ग में पदक जीतने का सपना पूरा कर सकें।
मिश्रित युगल में भी चमका भारत
भारत की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी भव्य छाबड़ा और विशाखा टोप्पो ने मिश्रित युगल वर्ग में बेहतरीन खेल दिखाते हुए डेनमार्क की आस्के रोमर और जैस्मीन विलिस की जोड़ी को 15-13, 15-11 से हराया। टूर्नामेंट में भारत ने कुल 25 सदस्यीय दल उतारा है। खास बात यह है कि लड़कियों के एकल वर्ग में अब तक भारत 11 व्यक्तिगत पदक जीत चुका है और इस साल की तिकड़ी – तन्वी, उन्नति और रक्षिता – से यह उम्मीद की जा रही है कि वे इस इतिहास में नया अध्याय जोड़ेंगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
