IND vs SA T20I : भारतीय टीम फिर तैयार गिल हार्दिक की वापसी से बढ़ी ताकत जानें किसे मिलेगा मौका , जानिए संभावित Playing 11
एक बार फिर भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने सामने हैं और इस बार मुकाबला है पांच मैचों की टी20 सीरीज का। पिछले टी20 विश्व कप के फाइनल में ये दोनों टीमें भिड़ी थीं और अब अगला विश्व कप करीब आने से पहले यह सीरीज दोनों देशों के लिए बेहद खास होने वाली है। भारतीय टीम वनडे सीरीज जीतकर इस सीरीज में उतर रही है और सबसे खुशी की बात यह है कि शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या दोनों की मैदान पर दमदार वापसी हो रही है। दोनों खिलाड़ी लंबे समय से चोट के चलते बाहर थे लेकिन अब दोनों फिट हैं और टीम को नई ऊर्जा देंगे।
गिल और हार्दिक की वापसी से भारत की बल्लेबाजी और ऑलराउंडर विभाग हुआ मजबूत
अभिषेक शर्मा की खतरनाक फॉर्म से बढ़ी उम्मीदें
अभिषेक शर्मा इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इसके बाद घरेलू टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने 249 की स्ट्राइक रेट से 304 रन ठोक दिए थे जिनमें 148 रन की तूफानी पारी भी शामिल है। उनकी फॉर्म को देखते हुए यह साफ है कि भारतीय टीम उन्हें गिल के साथ ओपनिंग में उतारना चाहेगी और उनसे बेहतर शुरुआत की उम्मीद रखेगी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए इस सीरीज का असली इम्तिहान
सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए हैं। आईपीएल में 717 रन बनाने के बाद उनसे बहुत उम्मीदें थीं लेकिन उसके बाद उनकी फॉर्म में गिरावट देखने को मिली। पिछले 15 टी20 पारियों में वह सिर्फ 184 रन बना पाए। यही वजह है कि यह सीरीज उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने जा रही है क्योंकि विश्व कप से पहले उन्हें अपने पुराने टच में लौटना ही होगा।
संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से किसे मिलेगा मौका
विकेटकीपर की भूमिका इस बार सबसे चर्चित विषय है क्योंकि संजू सैमसन और जितेश शर्मा दोनों दावेदार हैं। सैमसन ने हाल में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है और दक्षिण अफ्रीका में दो शतक भी लगाए हैं लेकिन गिल के लौटने से अब वह मध्यक्रम में शिफ्ट होंगे। वहीं जितेश ने छह मैचों में 41 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया है। टीम मैनेजमेंट के संकेत साफ हैं कि प्लेइंग 11 में सैमसन को ज्यादा प्राथमिकता मिल सकती है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित टीम में शामिल होंगे अभिषेक शर्मा शुभमन गिल सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा संजू सैमसन हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका की टीम एडेन मार्करम डेवाल्ड ब्रेविस डेविड मिलर क्विटंन डिकॉक ट्रिस्टन स्टब्स मार्को यानसेन केशव महाराज लुंगी एनगिडी और एनरिच नॉर्त्जे के साथ उतरेगी।
इस सीरीज से तय होगा विश्व कप की दिशा
यह टी20 सीरीज भारतीय टीम की आने वाले विश्व कप की तैयारियों का पहला बड़ा कदम है। गिल और हार्दिक की वापसी से टीम मजबूत नजर आ रही है। अभिषेक शानदार फॉर्म में हैं और सूर्यकुमार अपनी खोई चमक वापस पाना चाहेंगे। वहीं विकेटकीपिंग की जंग भी इस मुकाबले को और दिलचस्प बनाएगी। फैंस को एक धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद है।
